Menu
blogid : 8647 postid : 569

हम दोनों के बीच में इतना सबकुछ; कुछ भी तो नहीं

साधना के पथ पर
साधना के पथ पर
  • 50 Posts
  • 1407 Comments

नापना जो सागर में मिलते ही अपना अस्तित्व खो बैठता है. ऐसे में तुम का होना इंगित करता है कि तुम एक झूठ के सिवाय कुछ नहीं. जिस दिन तुम अपनी सोच और इच्छाओं को बाँधने में कामयाब हो जाओगे उस दिन तुम्हारे और मेरे बीच का सारा अंतर ख़त्म हो जायेगा. यहाँ तक की काल( समय ) का भी बोध नहीं रह जायेगा और इस प्रकार जो कुछ तुम्हारे आस-पास दिख रहा है सब काल मुक्त हो जायेगा. फिर तुम्हारा और मेरा पृथक होना कुछ बेईमानी सी नहीं लगती. तुम अपने स्वार्थ, अज्ञान और डर को छोड़ते हुए अपनी मान्यताओ से दूर तुम्हारे पास आओ, तुम जो विचारों की सीमायें अपने चारों तरफ बना रखे हो उससे बाहर आओ. मैं देख रहा हूँ कि तुम अब भी तुम की बजाय मेरी तलाश में लगे हो जो कि मेरे प्रति तुम्हारा स्वार्थ है, अज्ञान है या फिर डर; वहां मैं कहाँ, कहीं भी तो नहीं जैसा तुमने सोच रखा है. तुम्हारी अवधारणाओं, मान्यताओं और तुम्हारी सोच से कोशों दूर हूँ. हानि-लाभ, धर्म-अधर्म, अपना-पराया, पाप-पुन्य, स्वर्ग-नरक, व्यवस्था-अव्यवस्था इत्यादि यह सब क्या है? यह सब तुम्हारे मन की ऊपज है और यह सब तुम्हारा खेल इसी ऊपज को नियंत्रित करने की है. फिर क्या तुम्हें लगता है कि अपने मन को खुला छोड़कर इसकी ऊपज को नियंत्रित करने की तुम्हारी नाकाम कोशिश कभी कामयाब हो पायेगी.
सच तो यह है कि तुम्हारी कोई कीमत ही नहीं फिर बेशकीमती होने का सवाल ही कहाँ उठता. सामने चाय की एक प्याली है उसे उठाओ और अपनी आखें बंद करके उसे अपने होठों से लगाओ और सबकुछ भूल जाओ……………………..हम दोनों के बीच में इतना सबकुछ; कुछ भी तो नहीं

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply